यहां हर थोड़ी सी दूर पर है 100 से ज्यादा सांप, अब तो जाना भी है बैन!
आमतौर पर दुनिया में कुछ महीनों में मौसम बदलता रहता है. लेकिन इथेपिया में स्थित दनाकिल रेगिस्तान में इतनी गर्मी पड़ती है कि जो आपकी स्किन को भी जला सकती है.
पूरे साल यहां का न्यूनतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना रहता है. कभी-कभी तो गर्मी इतनी ज्यादा होती है कि पारा 145 डिग्री सेल्सियस भी पहुंच जाता है. इतनी गर्मी पड़ने के कारण इस जगह को ‘क्रुअलेस्ट प्लेस ऑन अर्थ’ भी कहा जाता है.
अमेरिका की ‘डेथ वैली’ को भी भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है. इस जगह पर भी तापमान 130 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. साल 1913 में यहां रिकॉर्ड 134.06 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया था.
जॉर्डन में मौजूद डेड सी की खास बात यह है कि इसमें कोई तैर नहीं पाता है. अगर कोई व्यक्ति इसमें तैरने के लिए जाता है वो अपने आप ही ऊपर की ओर आ जाता है. इस पानी में नमक बहुत ज्यादा पाया जाता है. जिस कारण इसमें कोई भी जलीय जंतु नहीं पाया जाता है.
ब्राजील में स्थित ‘इलाहा दा क्यूइमादा’ द्वीप पर सांपो का राज है. यहां प्रति तीन फीट की दूरी पर आसानी से एक से पांच सांप मिल जाएंगे. सांपों की इतनी भरमार की वजह से ब्राजील की नौसेना ने इस द्वीप पर सभी नागरिकों का आना भी प्रतिबंधित किया हुआ है. यह द्वीप साओ पाउलो से 20 मील की दूरी पर है.
ब्लड फॉल :- अंटार्टिका में स्थित इस जगह को लेकर वैज्ञानिकों का दावा है कि यहां पर आयरन की मात्रा बहुत ही ज्यादा है, जिसके चलते इस फॉल से गिरने वाले पानी का रंग खून की तरह लाल दिखता है.