Muharram 2023 : मुहर्रम का दिन इस्लाम मज़हब के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस्लामिक मान्यता के अनुसार, मुहर्रम के 10वें दिन को आशूरा कहते हैं. इस दिन कर्बला की लड़ाई में इमाम हुसैन का सिर कलम हो गया था.
ऐसे में उन्हें याद करके जुलूस और ताज़िए निकाली जाती है. उसके बाद कर्बला में दफन किया जाता है. बता दें कि इस साल मुहर्रम आज यानि 19 जुलाई को मनाया जा रहा है. ऐसे में यदि आप मुहरर्म के कोट्स और संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आपके बेहद काम आ सकते हैं.
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपनों को कौन-से मुहर्रम पर कोट्स भेज सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…
Muharram 2023 Wishes, quotes & Messages
- खुशियों का सफर तो गम से शुरू होता है, हमारा तो नया साल मुहर्रम से शुरू होता है.
- फलक पर शोक का बादल अजीब सा छाया है, जैसे कि मुहर्रम का महीना नज़दीक आया है.
- अपनी तकदीर जगाते हैं तेरे मातम से, खून की राह बिछाते हैं तेरे मातम से, अपन इजहारे-ए-अकीदत का सिलसिला ये है, हम नया साल मनाते हैं तेरे मातम से.
- ज़िक्र-ए-हुसैन आया तो आंखें छलक पड़ी, पानी को कितना प्यार है अब भी हुसैन से.
- करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने, ईमान फिर से जगाओ तो कोई बात बने,
- लहू जो बह गया कर्बला में, उनके मकसद को समझो तो कोई बात बने.
- मुहर्रम पर याद करो वो कुर्बानी, जो सिखा गया सही अर्थ इस्लामी, ना डिगा वो हौसलों से अपने, काटकर सर सिखाई असल जिंदगानी.
- मेरी दुआ है कि यह नववर्ष आपके जीवन में बहुत सारी खुशियां, स्वास्थ्य और समृद्धि लाए. नया साल 2023 मुबारक आपको.
- ख़ुदा की जिस पर रहमत हो वो हुसैन हैं, जो इंसाफ और सत्य के लिए लड़ जाए वो हुसैन हैं।
- कर्बला को कर्बला के शहंशाह पर नाज़ है, उस नवासे पर मुहम्मद को नाज़ है, यूं तो लाखों सिर झुके सजदे में लेकिन, हुसैन ने वो सजदा किया, जिस पर खुदा को नाज़ है.