पावन नगरी अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और नए मंदिर के शुभारंभ से पहले एक बड़ा घोटाला सामने आया है. इसके तुरंत बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने अलर्ट जारी करते हुए सभी श्रद्धालुओं को सावधान रहने को कहा है. उन्होंने कहा है कि सभी को यह मालूम होना चाहिए कि साइबर अपराधी सक्रिय हैं जो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों से बचने की अपील की जा रही है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया पर इस घोटाले को उजागर किया है और बताया कि दान मांगने के बहाने भक्तों को लूटने की कोशिश हो रही है.
विहिप के विनोद बंसल ने सोशल मीडिया पर इस घोटाले को उजागर किया है. उन्होंने कहा है कि अपराधियों ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर रखी है जिसके जरिए वे लोगों से पैसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने ने चेतावनी दी है. विहिप नेता द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, अभिषेक कुमार नाम का एक बदमाश सोशल मीडिया पर एक क्यूआर कोड प्रसारित करके अयोध्या मंदिर विकास के लिए धन की मांग कर रहा है. लेकिन जब इस कोड को स्कैन करते हैं तो इस खास क्यूआर कोड के यूपीआई यूजर क नाम बदल जाता है. इसमें मनीषा नल्लाबेली नाम सामने आ जाता है.