Home देश Ramadan 2024 Day 23; रमजान का 23वां रोजा 03 अप्रैल, नेकी-ईमान के...

Ramadan 2024 Day 23; रमजान का 23वां रोजा 03 अप्रैल, नेकी-ईमान के साथ रोजा रखने का कारवां अब तेईसवें रोजे तक…

27
0

Ramadan 2024 Day 23; रमजान का 23वां रोजा 03 अप्रैल को, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में जानें सहरी-इफ्तार का समय…

पाक-ए-माह रमजान का बाइसवां रोजा 2 अप्रैल को पूरा हुआ. अब रोजेदार बुधवार 03 अप्रैल को रमजान का तेईसवां रोजा रखेंगे. बता दें कि मुल्क भारत में मुबारक माह रमजान की शुरुआत 11 मार्च को हुई थी और रोजेदार 12 मार्च से लगातार रोजा रख रहे हैं.”

”नेकी-ईमान के साथ रोजा रखने का कारवां अब तेईसवें रोजे तक पहुंच चुका है.”

बुधवार को रमजान का 23वां रोजा

”इस्लाम के पवित्र किताब कुरआने पाक की सूरह हूद की 23वीं अध्याय में जाहिर किया गया है कि, जो लोग ईमान लाए और नेक अमल किए और अपने परवरदिगार के आगे आजिजी करे, उन्हें साहिबे जन्नत नसीब होती है.”

”साथ ही ऐसे लोग हमेशा जन्नत में रहेंगे. वहीं कुरआने पाक की सूरह लैल की 5,6 और 7वें आयत में अल्लाह का आदेश है, तो जिनसे दिया और परहेजगारी की और नेक बात को सच जाना, उसे आसान तरीके सी तौफीक मिलेगी.”

”रमजान का 23वां रोजा अल्लाह को याद करने और दोजख यानी जहन्नुम की आग से निजात पाने के लिए अल्लाह से फरियाद है.”

”रोजा रखने की प्रकिया में जो चीज सबसे ज्यादा जरूरी होती है, वह है वक्त पर सहरी और इफ्तार करना. क्योंकि तय समय पर सहरी और इफ्तर करने से ही रोजा का सवाब मिलता है और रोजा मुक्कमल होता है.”

”इसलिए माह-ए-रमजान में रोजेदारों को सभी नियमों का पालन करते हुए इस बात’ का भी ध्यान रखना चाहिए कि, हर दिन सही समय पर सहरी और इफ्तार करें.”

”लेकिन रमजान के अलग-अलग दिनों और अलग-अलग शहरों में सहरी-इफ्तार के वक्त में अंतर होता है. आइये जानते हैं रमजान के 23वें रोजे यानी बुधवार, 03 अप्रैल को मुंबई, दिल्ली, आगरा, लखनऊ, नागपुर, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, पटना और रांची समेत अन्य शहरों में क्या है शहरी-इफ्तार का समय -”

रोजा 03 अप्रैल 2024, सहरी-इफ्तार का समय (Ramadan 2024 Sehri-Iftar Timing 3 April in India)
शहर का नाम (City Name) सहरी का समय (Sehri Time) इफ्तार का समय (Iftar Time)
मुंबई (Mumbai) सुबह 05:17 शाम 06:54
दिल्ली (Delhi) सुबह 04:48 शाम 06:43
आगरा (Agra) सुबह 04:47 शाम 06:39
लखनऊ (Lucknow) सुबह 04:36 शाम 06:26
जयपुर (Jaipur) सुबह 04:56 शाम 06:49
कोलकाता (Kolkata) सुबह 04:11 शाम 05:54
हैदराबाद (Hyderabad) सुबह 04:58 शाम 06:45
मेरठ (Meerut) सुबह 04:46 शाम 06:41
कानपुर (Kanpur) सुबह 04:38 शाम 06:29
बेंगलुरु (Bengaluru) सुबह 05:03 शाम 06:36
अहमदाबाद(Ahmedabad) सुबह 05:14 शाम 06:57
चेन्नई (Chennai) सुबह 04:52 शाम 06:22
पटना (Patna) सुबह 04:20 शाम 06:08
रांची (Ranchi) सुबह 04:22 शाम 06:09