Petrol Diesel Price Today 14 April 2024: आज से एक महीने पहले देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2-2 रुपये कम किए गए थे। ऐसे में देश के कई शहरों में ईंधन की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर कम हुई थी।
इसके बाद कुछ पैसा की कटौती देखने को मिलती आई है। राज्य द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स से ईंधन के दाम में कम-ज्यादा का फर्क देखने को मिलता रहता है। आज यानी 14 अप्रैल, रविवार को भी ईंधन की नई कीमत जारी हो चुकी है। आइए जानते हैं कि कहां पर ईंधन सस्ते में बेचा जा रहा है।
यहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल!
लखनऊ में पेट्रोल को 94.65 रुपये की बजाय 94.56 रुपये में बेचा जा रहा है, तो डीजल को 87.76 रुपये प्रति लीटर की बजाय 87.66 रुपये में बेचा जा रहा है। नोएडा में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 94.81 रुपये की बजाए 94.71 रुपये है, तो डीजल की कीमत 87.94 रुपये की जगह 87.81 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 97.18 रुपये प्रति लीटर की जगह 95.18 रुपये है, तो डीजल के दाम 90.05 रुपये की बजाय 88.03 रुपये हो गई है।
देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट!
शहर पेट्रोल के रेट डीजल के रेट; दिल्ली 94.72 रुपये 87.62 रुपये मुंबई 104.19 रुपये 92.13 रुपये कोलकाता 103.93 रुपये 90.74 रुपये चेन्नई 100.73 रुपये 2.32 रुपये!
आपके शहर में कितने रुपये लीटर है पेट्रोल और डीजल?
शहर पेट्रोल के रेट डीजल के रेट; नोएडा 94.71 रुपये 87.81 रुपये गाजियाबाद 94.65 रुपये 87.75 रुपये गुरुग्राम 95.18 रुपये 88.03 रुपये लखनऊ 94.56 रुपये 87.66 रुपये आगरा 94.49 रुपये 87.55 रुपये मथुरा 94.55 रुपये 87.61 रुपये मेरठ 94.55 रुपये 87.64 रुपये जयपुर 108.48 रुपये 93.69 रुपये प्रयागराज 95.47 रुपये 88.63 रुपये वाराणसी 94.76 रुपये 87.90 रुपये अयोध्या 97.03 रुपये 90.22 रुपये कानपुर 96.71 रुपये 90.13 रुपये पटना 105.18 रुपये 92.04 रुपये!