भारत में लॉन्च हुई Vivo Y18 Series : इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन- Vivo Y18 और Vivo Y18e पेश किए हैं।
Vivo ने अपनी Y18 Series भारत में लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन- Vivo Y18 और Vivo Y18e पेश किए हैं। Vivo Y18 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये और 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये रखी गई है।
वहीं Vivo Y18e के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 7999 रुपये है।
Vivo Y18 और Vivo Y18e के स्पेक्स
प्रोसेसर- Vivo के दोनों नए फोन Helio G85 प्रोसेसर के साथ लाए गए हैं।
रैम और स्टोरेज- Vivo Y18 में 4GB LPDDR4X रैम औऱ 64GB/128GB eMMC 5.1 स्टोरेज मिलती है।
Vivo Y18e फोन 4GB + 64 GB वेरिएंट के साथ LPDDR4X रैम टाइप और eMMC 5.1 रोम टाइप के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले- Vivo फोन में 6.56 इंच LCD, 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz तक रेजोल्यूशन मिलता है।
बैटरी- यह फोन 5000mAh बैटरी और 15W चार्जिंग पावर के साथ लाए गए हैं।
कैमरा- Vivo Y18 में 50 MP + 0.08 MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वहीं Vivo Y18e में 13 MP + 0.08 MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ओएस- Vivo का नया फोन Funtouch OS 14.0 ओएस पर रन करता है।