Home प्रदेश Lok Sabha Elections: बिना AAP के नहीं बन पाएगी सरकार’, पंजाब के...

Lok Sabha Elections: बिना AAP के नहीं बन पाएगी सरकार’, पंजाब के सीएम भगवंत मान का बड़ा दावा…

54
0

Lok Sabha Elections: बिना AAP के नहीं बन पाएगी सरकार’, पंजाब के सीएम भगवंत मान का बड़ा दावा…

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की रिहाई के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी मौजूद थे.

भगवंत मान ने कहा कि 4 जून की तैयारी कर लीजिए. 4 जून को आम आदमी पार्टी के बिना केंद्र में सरकार नहीं बन पाएगी. आपका हिस्सा होगा केंद्र की सरकार में. यही दिन देखने के लिए हम बैठे थे.

भगवंत मान ने कहा, ”मैं एक बात कहना चाहता हूं कि 4 जून की तैयारी कर लो, क्योंकि चार जून को बिना आम आदमी पार्टी के देश में सरकार नहीं बनने वाली है. सरकार में आपकी हिस्सेदारी होगी. इसी का हमको इंतजार था. संकट के समय में जो वफादार होते हैं वे ऑर्गेनिक होते हैं और आप आर्गेनिक हैं.”

केजरीवाल आउट नहीं रिटाय़र्ड हर्ट हुए थे- सीएम मान
मान ने आगे कहा, ”अरविंद केजरीवाल कुछ घंटे पहले आए हैं और आते हुए कहा कि कहां- कहां कार्यक्रम में हैं. मैंने कहा कि मेरे साउथ और ईस्ट में रोडशो थे. वह आए और उन्होंने कहा कि मैं भी साथ में चलूंगा. जो लोग वहां रहते हैं उन्हें मेसेज दे दो कि आज अरविंद केजरीवाल एकबार फिर बैटिंग करने के लिए उसी पिच पर आ गए हैं. वह आउट नहीं हुए थे वह रिटायर्ड हुए थे. बैंटिंग से उन्हें दूर कर दिया गया था.

पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए भगवंत मान ने कहा, ”पहले तीन राउंड में मोदी जी को पता चल गया कि अबकी बार 400 पार नहीं बल्कि बेड़ा पार. जब भी किसी नेता ने भ्रम पाला कि मैं लोकतंत्र से बडा हूं तो लोगों ने अपनी ताक़त से उसको सबक़ सिखाया है. यहां से 100 मीटर दूर सन्नाटा छाया हुआ है. एक-दूसरे से पूछ रहे है कि अब क्या होगा? 20 दिन रह गए हैं अब ज़्यादा काम करना है.”

पीएम मोदी की डिक्शनरी में केवल 10-12 शब्द हैं – सीएम मान
पीएम मोदी पर तंज करते हुए पंजाब के सीएम ने कहा, ”हमने पंजाब में थर्मल प्लांट खरीदा है जबकि मोदी जी ने सबकुछ बेचा है. हम नाम की राजनीति नहीं करते बल्कि काम की राजनीति करते हैं. 10 साल बाद भी अगर किसी को मंगलसूत्र के नाम पर वोट मांगनी पड़े तो यह शर्म की बात है. कोई काम गिना दो कि जो इन्होंने किया हो, अस्पताल बनाया या स्कूल बनाया तो पूछ लो.” मान ने आगे कहा, ”हिंदी में साढ़े छह लाख शब्द हैं. लेकिन पीएम मोदी के पास केवल 10-12 हैं. वह भी चुनाव के वक्त बोलते हैं. इस डिक्शनरी को बदलने की जरूरत है.”