Home छत्तीसगढ़ BSNL का सस्ता लॉन्ग-टर्म प्लान; 12 महीने की वैलिडिटी, 600GB डेटा और...

BSNL का सस्ता लॉन्ग-टर्म प्लान; 12 महीने की वैलिडिटी, 600GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

58
0

भारत सरकार का टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL 4G लाने के बाद काफी चर्चा में है। इसके साथ ही यह अन्य प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए भी बड़ा कॉम्पिटिशन बन रहा है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए बहुत से प्लान लाती रहती है।

अक्सर यूजर्स हर महीने के रिचार्ज प्लान से परेशान हो गए हैं, तो आज हम आपके लिए BSNL का सालाना प्लान लेकर आए हैं। इस प्लान की कीमत 2000 रुपये से कम है। आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं।

BSNL का लॉन्ग-टर्म प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान दिया है, जो आपको पूरे 12 महीने तक रिचार्ज की झंझट से बचाएगा। इस प्लान की कीमत 1999 रुपये है और यह 600GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली जैसी सुविधाएं देता है। जब जुलाई 2024 में इन कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की, तब BSNL ने अपने सस्ते टैरिफ को बरकरार रखा। इसी वजह से पिछले कुछ महीनों में 50 लाख से अधिक नए यूजर्स BSNL से जुड़े हैं।

1999 रुपये वाले BSNL प्लान की खासियत

प्लान की कीमत 1999 रुपये
वैधता 12 महीने
डेटा कुल 600GB (कोई डेली लिमिट नहीं)
कॉलिंग सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
SMS 100 SMS प्रतिदिन

ऐसे जो यूजर्स लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग चाहते हैं, उनके लिए BSNL का 1999 रुपये वाला प्लान सबसे किफायती ऑप्शन है। यह पूरे एक साल तक वैलिड रहता है और यूजर्स को फ्लेक्सिबल डेटा यूज की सुविधा देता है।

BSNL 797 प्लान

अगर आप इससे भी सस्ता लॉन्ग-टर्म रिचार्ज चाहते हैं, लेकिन रोजाना डेटा की जरूरत नहीं है, तो BSNLके 797 रुपये के प्लान के बारे में सोच सकते हैं। यह प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में अधिक वैलिडिटी देता है और उन यूजर्स के लिए सही है, जो अपने BSNL नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं।