राजनांदगांव 21 फरवरी 2025। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए रविवार 2 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिले में प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुजराती राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक शाला एवं जेएमजे उच्चतर माध्यमिक शाला कुल 4 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें 1009 विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रवेश चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन विद्यार्थियों का फार्म स्वीकृत किया गया है, वे एकलव्य विद्यालय के वेबसाईट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।