मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की फ्लाइट का अपना अनुभव साझा करते हुए सेवाओं पर सवाल उठाए।
शिवराज सिंह ने एक्स पर लिखा पूरा घटनाक्रम
केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर लिखा- ‘आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है।’
‘मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था।’
‘जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं।’
शिवराज से पोस्ट पर एयर इंडिया का जवाब
विमानन कंपनी ने लिखा- महोदय, आपको हुई असुविधा के लिए खेद है। हम भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए इस मामले को सावधानीपूर्वक देख रहे हैं। हम आपसे बात करने के अवसर की सराहना करेंगे, कृपया हमें अपना सुविधाजनक समय बताएं।
कांग्रेस को भी मिला मौका, कुंभ को लेकर कसा तंज
यह मामला सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव बीवी श्रीनिवास ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘मंत्री जी को विमान में टूटी कुर्सी मिलने का दर्द हुआ है।
कुंभ जाने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को इनकी सरकार ट्रेनों में पैर रखने जगह नहीं दे पाई, उसका दर्द नहीं हुआ, इनकी सरकार की नाकामी की वजह से सैकड़ों लोगों के मरने का दर्द नहीं हुआ। बात खुद की कुर्सी पर आई तो एयरलाइंस की लूट का अंदाजा हुआ।’