डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत के बीच CNG फिलहाल किफायती फ्यूल ऑप्शन है। अगर आप भी अपने लिए कम बजट में सीएनजी SUV की तलाश में हैं, तो बिलकुल सही जगह हैं। इस आर्टिकल में हम देश की तीन सबसे किफायती CNG से लैस SUV की डिटेल्स लेकर आए हैं।
हमने इस लिस्ट में 2025 Tata Punch, Maruti Fronx और Hyundai Exter को शामिल किया है। ये तीनों कॉम्पैक्ट सेगमेंट की पॉपुलर कारें हैं। इन कारों में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है।
1. 2025 Tata Punch CNG: टाटा पंच घरेलू बाजार की Top Selling SUV की लिस्ट में शामिल है। इसके CNG मॉडल की शुरूआती कीमत 7.30 लाख रुपये एक्स शोरूम है। पंच सीएनजी में डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे रेगुलर सीएनजी सिलेंडर की तुलना में बूट में अधिक जगह मिलती है।
इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो CNG मोड में 73.5hp की पावर और 103Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Tata Punch CNG का क्लेम्ड माइलेज 27 Km/kg है। इसमें 6 एयरबैग एबीएस, ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रिवर्स कैमरा, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
2. Maruti Fronx CNG: मारुति फ्रोंक्स अपनी अट्रैक्टिव लुक के लिए जानी जाती है। इसके CNG मॉडल की शुरूआती कीमत 8.47 लाख रुपये एक्स शोरूम है। फ्रोंक्स सीएनजी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो CNG मोड में 77.5hp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
Fronx CNG का क्लेम्ड माइलेज 28.51 किमी/किग्रा का है। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
3. Hyundai Exter CNG: घरेलू बाजार में इसके CNG मॉडल की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.55 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 69hp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एक्सटर सीएनजी केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।