कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में संचालित विकास योजनाओं, जनहितकारी कार्यक्रमों, निर्माण कार्यों और प्रशासनिक लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं।
कलेक्टर ने बैठक में कहा रजत महोत्सव जिले के उपलब्धियां, गौरव और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। इसकी तैयारियां समय पर पूर्ण करें। कार्यक्रम की योजना, मंच, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सुरक्षा व्यवस्था और प्रचार-प्रसार हेतु सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर श्री भोसकर द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। सोलर पैनल की स्थापना में गुणवत्ता मानकों का पालन हो और लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता रखने। वहीं तकनीकी या आपूर्ति संबंधी बाधाओं को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत चल रहे भवन, सड़क और सामुदायिक सुविधाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा हुई। उन्होंने ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर ने हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायतों और शहरी निकायों द्वारा तिरंगा फहराने के साथ-साथ व्यापक सफाई अभियान चलाए जाएं। लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई जाए और वातावरण को साफ रखने के लिए प्रेरित किया जाए।
बैठक में एग्रीस्टैक पंजीयन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि एग्रीस्टैक किसानों के लिए भविष्य में लाभकारी सिद्ध होगा। इसके माध्यम से कृषि योजनाओं का लाभ डिजिटल रूप से मिलेगा। उन्होंने शत-प्रतिशत किसानों का पंजीयन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आधार पंजीयन की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन नागरिकों का आधार पंजीयन बाकी है, उनके लिए विशेष शिविर लगाए जाएं। मशीन, नेटवर्क या तकनीकी समस्या का तुरंत समाधान हो, ताकि कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे।
अटल मॉनिटरिंग प्रणाली में सभी विभागों को अपने कार्यों की प्रगति समय पर अपडेट करने को कहा गया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि पारदर्शिता और नियमित रिपोर्टिंग अनिवार्य है। विलंब या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएमएफ के तहत चल रही निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि डीएमएफ मद जिस कार्य के लिए स्वीकृत हुआ है उसी कार्य में अनुमति लेकर खर्च करें निर्माणकार्य तय समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरे किए जाएं।
बैठक में सभी विभागों के लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने समय-अवधी में प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पात्र आवेदनों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा के मामले पर कलेक्टर ने एनएच मार्गों पर मवेशियों की आवाजाही रोकने हेतु विकासखंड स्तर पर चिन्हांकित राज्यमार्ग के नजदिकी ग्राम पंचायतो़ के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग में हो रहे हादसों में कमी लाई जा सके।
बैठक में डीएफओ श्री अभिषेक जोगावत, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री राम सिंह ठाकुर, श्री अमृत लाल ध्रुव, सर्व एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।