Home छत्तीसगढ़ CG: रायपुर में आज इन जगहों पर जमकर मनाई जाएगी ‘श्री कृष्ण...

CG: रायपुर में आज इन जगहों पर जमकर मनाई जाएगी ‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी’..

25
0
रायपुर: देशभर के साथ ही आज छत्तीसगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। राधा -कृष्ण के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार नजर आ रही है तो वही शाम होते ही दही हांडी फोड़, मनमोहक और जीवंत झांकियों के प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बात करें रायपुर से इतर बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, भिलाई, रायगढ़, अम्बिकापुर, राजनांदगांव की तो यहाँ के राधा-कृष्णा मंदिरों में सुबह से ही कृष्ण भक्तों की कतार नजर आ रही है। यह सिलसिला पूरे दिन जारी रहेगा जबकि शाम होते ही कई तरहके सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। जन्माष्टमी के मौके पर राधा-कृष्णा के मंदिरन को फूल और फलों से सजाया गया है।

बात करें राजधानी रायपुर की तो यहाँ की कृष्ण जन्माष्टमी की धूम सबसे अलग और वृहद् होने वाली है। रायपुर के हर गली मोहल्ले में जन्माष्टमी का उल्लास सुबह से ही देखने को मिल रहा है।

रायपुर के खाटू श्याम मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, गोपाल मंदिर और इस्कॉन मंदिर में भक्तों का पहुंचना शुरू हो चुका है। इन मंदिरों को फूलों से सजाया गया है। रात को जन्मोत्सव का ही आयोजन होगा जबकि कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। इस पूरे आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम ने खास इंतज़ाम किये है। कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बड़े पैमाने पर पुलिस बलों की तैनाती शहर के मुख्य मार्ग और मंदिरों के आसपास की गई है। पार्किंग, यातयात, मंदिरों में दर्शन, दही हांडी और दूसरी व्यवस्थाओं पर पुलिस और प्रशासन की पैनी निगाह बनी हुई है।