“पीएम इंटर्नशिप योजना में 82 हजार में से 24 हजार आवेदन हुए स्वीकार, जानें अप्लाई करने का आसान तरीका”
भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है, जिनका अलग-अलग वर्गों को फायदा मिलता है. इन्हीं में से एक है पीएम इंटर्नशिप योजना. जिसमें युवाओं को पढ़ाई के साथ प्रैक्टिकल एक्सपीरिएंस देना है.
इसका उद्देश्य है कि छात्र क्लासरूम की पढ़ाई के साथ इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी भी हासिल करें. इस योजना को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. और बड़ी संख्या में एप्लीकेशन भी आ चुके हैं. चुने गए उम्मीदवारों को प्रोफेशनल माहौल में काम करने का मौका मिलेगा. यह योजना उनके करियर को मजबूत दिशा देने और जाॅब्स की संभावनाएं बढ़ाने में मदद करती है. अब तक 82 हजार आवेदन दिए गए हैं. जिनमें से 24 आवेदन स्वीकार हो चुके हैं. आप भी करना चाहते हैं आवेदन तो जान लीजिए प्रक्रिया.
कैसे करें पीएम इंटर्नशिप योजना में अप्लाई? भारत सरकार ने पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू की है ताकि युवा पढ़ाई के साथ व्यावहारिक अनुभव भी हासिल कर सकें. इस योजना में बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं और चयनित उम्मीदवारों को कंपनियों और संस्थानों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा. इससे छात्रों और ग्रेजुएट्स का आत्मविश्वास बढ़ेगा और करियर को सही डायरेक्शन मिलेगी.
इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया भी काफी आसान है. आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक पोर्टल pminternship.mca.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद प्रोफ़ाइल पूरी करें और फिर लाॅगिन करके इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
अब तक इतने लोगों ने भेजे आवेदन पीएम इंटर्नशिप योजना में अक्टूबर 2024 में शुरू हुए पहले राउंड में 280 कंपनियों ने हिस्सा लिया और 1.27 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप के मौके निकाले गए. इसमें 1.81 लाख उम्मीदवारों से 6.21 लाख आवेदन आए और कंपनियों ने 82 हजार से ज्यादा ऑफर दिए. हालांकि आखिर में सिर्फ 8700 युवाओं ने ही इंटर्नशिप शुरू की. इसके बाद जनवरी 2025 में दूसरा राउंड हुआ जिसमें 327 कंपनियां शामिल हुईं और 1.18 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप ऑफर किए.
इस बार 2.14 लाख उम्मीदवारों ने 4.55 लाख आवेदन भेजे थे. जिनमें से 24 हजार युवाओं ने ऑफर स्वीकार करने के बाद इंटर्नशिप जॉइन की. आंकड़े के हिसाब से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश इंटर्नशिप इंटर्नशिप ऑफर्स के मामले में सबसे अव्वल राज्य हैं.