Home समाचार “GST 2.0 ने मचाया धमाल, शेयर बाजार में आया 6 लाख करोड़...

“GST 2.0 ने मचाया धमाल, शेयर बाजार में आया 6 लाख करोड़ का उछाल”

12
0

“GST 2.0 ने मचाया धमाल, शेयर बाजार में आया 6 लाख करोड़ का उछाल”

भारतीय बाजार में सुस्ती के कारण पिछले कुछ समय से निवेशकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन 14 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा GST को आसान और किफायती बनाने की घोषणा के बाद, ऑटो और कंजम्प्शन से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है.

इस तेजी के चलते एक महीने के भीतर शेयर बाजार में करीब 6 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने पिछले महीने 11% से ज्यादा की बढ़त हासिल की है. ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बीच ऑटो कंपनियों की टोटल मार्केट वैल्यू अब 5.13 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. खास बात यह है कि रॉयल एनफील्ड बनाने वाली आयशर मोटर्स के शेयर 19% तक बढ़े, जबकि भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के शेयरों में 18% की तेजी देखी गई.

ऑटो सेक्टर पर GST रिफॉर्म का असर सरकार ने 22 सितंबर से लागू होने वाले नए GST नियमों के तहत छोटी कारों पर टैक्स दर को 28-31% से घटाकर 18% कर दिया है. वहीं बड़ी एसयूवी पर भी GST की दर को घटाकर लगभग 40% किया गया है. इसी तरह 350 cc से कम क्षमता वाले दोपहिया वाहनों पर GST दर 28% से घटाकर 18% की गई है. इस बदलाव से वाहनों की कीमतों में कमी आएगी जिससे खरीदारों को फायदा होगा और बिक्री में इजाफा होगा.

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्रोडक्ट्स में भी बढ़ी मांग ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, GST कटौती का असर सिर्फ ऑटो सेक्टर तक सीमित नहीं रहा. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 5.6% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे इस सेक्टर का मार्केट वैल्यू 78,000 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया. फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया के शेयरों में 20% तक की बढ़त आई है. सरकार ने 2500 रुपये से कम कीमत वाले फुटवियर पर GST को 12% से घटाकर 5% कर दिया है.

भारत के कंसम्पशन सेक्टर में यह बदलाव एक बड़े पैमाने पर रिस्ट्रकचरिंग का संकेत देता है. स्वतंत्रता दिवस पर GST सुधार के ऐलान ने कंज्यूमर मार्केट में जबरदस्त तेजी ला दी है, जिससे निवेशकों और कंपनियों दोनों को लाभ हो रहा है. माना दा रहा है कि अगले कुछ महीनों में इस तेजी का असर और भी स्पष्ट होगा, जो अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत है.