Home देश बंगाल की खाड़ी में उठा बवंडर, ओडिशा-आंध्र में हाई अलर्ट, IMD का...

बंगाल की खाड़ी में उठा बवंडर, ओडिशा-आंध्र में हाई अलर्ट, IMD का मूसलाधार बारिश की चेतावनी

7
0

मौसम विभाग ने शुक्रवार 26 सितंबर को देश के विभिन्न हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और गरज के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 30 सितंबर तक भरी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, वीकेंड पर मुंबई और महाराष्ट्र के अलग अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है. वहीं, गोवा और कोंकण में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 2013 के बाद पहली बार दिल्ली से मानसून की विदाई 24 सितंबर को हुई. 2024 में दिल्ली से मानसून की विदाई 2 अक्टूबर को हुआ था. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में बिहार और उत्तर प्रदेश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
दिल्ली से आखिरकार मानसून की विदाई हो गई. 13 साल में पहली बार 24 सितंबर 2025 को दिल्ली से मानसून की विदाई हुई. पिछले साल, मानसून दिल्ली से 2 अक्टूबर को विदा हुआ था. दिल्ली से सबसे लेट मानसून की विदाई 17 अक्टूबर 2013 को हुई थी, जो 22 अक्टूबर को दक्षिण प्रायद्वीप पर उत्तर-पूर्वी मानसून के आगमन के लगभग बराबर थी. दक्षिण-पश्चिम मानसून पिछली बार 2012 में इसी दिन, 24 सितंबर को विदा हुआ था. इस मानसून सीज़न में दिल्ली में 41% ज़्यादा बारिश हुई है. बेस स्टेशन सफदरजंग स्टेशन पर हर मानसून महीने में औसत से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई. यहां पर 640.4 मिलीमीटर के सामान्य बारिश के मुकाबले 902.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे नें अंडमान-निकोबार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल और तेलंगाना में बारिश की संभावना जताया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगा के पश्चिमी भाग, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार और उत्तर प्रदेश (यूपी)के लिए बारिश की कोई चेतावनी नहीं जारी की है. बिहार और यूपी के कई हिस्सों में आसमान साफ रहने और तेज धूप की संभावना है. मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट में के अनुसार, दिन के समय धूप खिले रहने संभावना है. हालांकि, तेज गति की हवाओं से धूप का असर कम होते दिखेगा, मगर उमस लोग बेहाल रहेंगे.
पश्चिमी तट पर होगी बारिश?

मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, हाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और गुजरात के इलाकों में 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई जगहों पर मूसलाधार बारिश की संभावना है. मराठवाड़ा में अगले दो दिनों तक और गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ जिलों में 28 से 30 सितंबर तक बहुत भारी बारिश की संभावना है. कोंकण, गोवा और पश्चिमी घाट के क्षेत्रों में 27 से 28 सितंबर तक बेहद भारी बारिश की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र में भी इस दौरान भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी.
नॉर्थ-ईस्ट इंडिया में मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग ने नॉर्थ-ईस्ट इंडिया में हल्की बारिश के दौर जारी रहने की संभावना जताई है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 29 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रायद्वीपीय भारत में तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, माहे, आंध्र प्रदेश और यानम में 27 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. तेलंगाना में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आंध्र प्रदेश और यानम में 26 सितंबर को ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. उत्तर कर्नाटक में 26 से 29 सितंबर और दक्षिणी कर्नाटक में 26 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here