Home समाचार “इंस्टाग्राम बदलने जा रहा 2011 से चला आ रहा ये नियम, जानें...

“इंस्टाग्राम बदलने जा रहा 2011 से चला आ रहा ये नियम, जानें यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा?”

2
0

इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर एक बड़े बदलाव की टेस्टिंग कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा के मालिकाना हक वाली यह कंपनी एक पोस्ट में सिर्फ तीन हैशटैग की लिमिट लाने का एक्सपेरिमेंट कर रही है।

यह 2011 से चले आ रहे इंस्टाग्राम के नियम में एक बड़ा बदलाव है। कुछ रेडिट यूजर्स ने बताया है कि एक पोस्ट में तीन से ज्यादा हैशटैग जोड़ने पर उन्हें एक एरर मैसेज दिख रहा है। हालांकि, यह फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। इससे पता चलता है कि मेटा कुछ चुनिंदा यूजर्स पर इस हैशटैग कंट्रोल फीचर की टेस्टिंग कर रहा है और बाद में इसे पूरे प्लेटफॉर्म पर लागू कर सकता है। इंस्टाग्राम ने अभी तक इस एक्सपेरिमेंट के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। रिपोर्ट्स का कहना है कि पहले धीरे-धीरे जारी किए गए कई फीचर्स की तरह, यह बदलाव भी उसी प्रक्रिया का हिस्सा है।

2011 से ही इंस्टाग्राम पर यूजर्स के लिए कंटेंट खोजने का एक बड़ा जरिया हैशटैग रहे हैं। कंटेंट क्रिएटर्स एक पोस्ट में 30 हैशटैग तक जोड़कर अपनी पोस्ट की रीच बढ़ा सकते थे। लेकिन समय के साथ, इंस्टाग्राम का रेकमेंडेशन सिस्टम बदल गया है। अब, एक्सप्लोर सेक्शन कंटेंट, कैप्शन और यूजर के व्यवहार को प्राथमिकता देता है। इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने बार-बार कहा है कि रीच बढ़ाने में हैशटैग अब उतने असरदार नहीं रहे। उनका कहना है कि हैशटैग अब सिर्फ कंटेंट को कैटेगराइज करने का एक जरिया बनकर रह गए हैं।

यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा?

यह बदलाव इस बात का संकेत है कि इंस्टाग्राम कंटेंट पेश करने के तरीके को बदलने की कोशिश कर रहा है। पिछले सालों में, खासकर 2010 के दशक के मध्य में, जिन यूजर्स ने हैशटैग सर्च के आसपास अपनी आदतें बना ली थीं, उन पर इस बदलाव का असर पड़ सकता है। वहीं, नई पीढ़ी के युवा यूजर्स अक्सर हैशटैग पर कम निर्भर रहते हैं। फिर भी, लंबे समय से इंस्टाग्राम इस्तेमाल कर रहे लोगों के बीच पोस्ट को टैग से भरने का पुराना तरीका अभी भी आम है।

अब आगे क्या?

वैसे भी, यह नया एक्सपेरिमेंट बताता है कि इंस्टाग्राम यूजर-बेस्ड टैगिंग से हटकर ऑटोमेटेड कंटेंट डिस्कवरी की ओर बढ़ रहा है। तीन-हैशटैग की यह लिमिट एक पक्का नियम बनेगी या नहीं, यह चल रही टेस्टिंग के नतीजों और मेटा की बड़ी प्लेटफॉर्म स्ट्रैटेजी पर निर्भर करेगा।