Home छत्तीसगढ़ हिंदू जागरण मंच ने श्रद्धा के साथ मनाई गुरु घासीदास बाबा जी...

हिंदू जागरण मंच ने श्रद्धा के साथ मनाई गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती

7
0

राजनांदगांव। महान समाज सुधारक और सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती हिंदू जागरण मंच जिला राजनांदगांव द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। नंदई चौक स्थित भवन में आयोजित कार्यक्रम में बाबा गुरु घासीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन, संघर्ष और समाज को दिए गए संदेशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा घासीदास जी ने समाज में फैली कुरीतियों, भेदभाव और असमानता के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया। उनके उपदेश सत्य, अहिंसा, समानता और सामाजिक समरसता पर आधारित हैं, जो आज भी प्रासंगिक हैं।
वक्ताओं ने बताया कि बाबा गुरु घासीदास जी का प्रसिद्ध संदेश मनखे-मनखे एक समान समाज में समानता और भाईचारे का भाव जागृत करता है। उन्होंने अपना पूरा जीवन मानवता के कल्याण और समाज को एकजुट करने में समर्पित किया।
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच की ओर से प्रदेशवासियों को गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं दी गईं और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान मनखे-मनखे एक समान और जय सतनाम के नारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में सुशील लड्ढा, प्रवीण शर्मा, सविता बोस, मौसमी शर्मा, प्रभात गुप्ता, मनोज गोलछा, हरीश भानुशाली, महेंद्र जंघेल, जैकी सोनकर, हेमंत कश्यप, रिंकू तिवारी, गोविंद जोशी, आशीष टिंकू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
अंत में जय सतनाम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।