Home राष्ट्रीय अब चोरी नहीं होगी Aadhaar की डिटेल्स, UIDAI ने दी सेफ करने...

अब चोरी नहीं होगी Aadhaar की डिटेल्स, UIDAI ने दी सेफ करने की जानकारी

84
0

आधार कार्ड आज सबसे जरूरी डाक्युमेंट है क्योंकि इसमें आपके बारे में हर जरूरी जानकारी दी होती है. Aadhaar Card का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है. आधार कार्ड इतना महत्वपूर्ण है कि किसी भी सरकारी योजाना का लाभ उठाने के लिए आधार की जरूरत पड़ती है. आपके आधार डेटा की चोरी न हो इसलिए UIDAI ने लॉक/अनलॉक की सुविधा को शुरू किया है. इसकी मदद से आप अपने आधार की जानकारी को ज्यादा सुरक्षित रख पाएंगे. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने आधार कार्ड की डिटेल्स को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं.

>> सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं.
>> विंडो खुलते ही आधार ऑनलाइन सर्विस में तीन ऑप्शन दिखाई देंगे.

>>इनमें सबसे आखिरी वाले Aadhaar Service में तीसरे नंबर पर Lock/Unlock Biometrics का ऑप्शन होगा. इस पर क्लिक करें.

>> ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया लिंक खुल जाएगा। लिंक खुलते ही आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना होगा.

>> इसे डालने के बाद नीचे आ रहे सेंड OTP पर क्लिक करें.
>> इस पर क्लिक करते ही आधार नंबर के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आ जाएगा.
>> ओटीपी डालते ही आपका अकाउंट Login हो जाएगा.
>> इसके बाद आपको अपना डेटा लॉक करने के लिए फिर से सिक्योरिटी कोड डालकर Enable पर क्लिक करना होगा.
>> यहां क्लिक करते ही आपके पास ‘Congratulation! Your Biometrics Is Locked’ लिखा मैसेज आ आएगा.

SMS के द्वारा भी किया जा सकता है आधार Lock
ग्राहक ऑफ लाइन भी अपने आधार पर लॉक लगा सकते हैं। इसके लिए आपको UIDAI के दिए गए नंबर 1947 पर SMS करना होगा. SMS में ‘GETOTP’ लिखकर स्पेस दें और अपने आधार के आखिरी 4 नंबर लिखकर 1947 पर भेजें. इसके बाद UIDAI आपके आधार को Lock कर देगा और आपको इसका SMS भी मिल जाएगा.

Unlock करने के लिए दोहराएं ये प्रोसेस
अपने Aadhaar को अनलॉक करने के लिए आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स को दोहराना होगा, जिसके बाद आपको पास Enable और Disable का ऑप्शन आएगा. इसमें जैसे ही सिक्योरिटी कोड डालकर उस पर क्लिक करेंगे तो आपका डेटा अनलॉक हो जाएगा.

SMS के द्वारा अन-लॉक कैसे करें 
अपना आधार नंबर अनलॉक करने के लिए, आपके पास अपनी नवीनतम वर्चुअल आईडी होनी चाहिए. अपने मोबाइल से GETOTPLAST आपके आधार नंबर के अंतिम चार अंक लिखकर 1947 पर भेजें. इसके बाद अनलॉकिंग रिक्वेस्ट को भेजें. फोन से मैसेज लिखकर UNLOCKUIDLAST अपने आधार नंबर के अंतिम चार अंक और 6 अंकों का ओटीपी लिखकर 1947 पर भेजें. आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा.