आज के इस फैशन के दौर में हर कोई अप टू डेट रहना चाहता है हर कोई चाहता है की उसको सारी अटेन्शन मिले और इतना ही नही वह अपनी ड्रेस से ट्रेंडिंग करे । लोग उनको फॉलो करें और भी ना जाने क्या क्या लोगों के मन में चलता रहता है । अब गरमियाँ शुरू हो चली है ऐसे में कॉलेज में भी नया सेशन शुरू होगा , आप बाहर घूमने भी जाएँगे और आप ऑफिस में भी कुछ नया लुक लेने के बारे में सोचेंगे । ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं हाल में चलन में चल रहे स्ट्राइप्स ड्रेसेस के बारे में ।
आज हम बात कर रहे हैं की जो अभी सबसे ज्यादा चलन में उन स्ट्राइप्स ड्रेसेस को बॉडी के हिसाब से कैसे केरी किया जाये । स्ट्राइप्स को अगर आप अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से पहनें, तो यह और भी अपीलिंग लगते हैं। वैसे तो, हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप लड़कियां अवॉइड करती हैं, क्योंकि इससे बॉडी शेप ब्रॉड लगती है। हालांकि इसे स्मार्ट तरीके से कैरी किया जाए, तो यह और भी अच्छी लगेंगी। डिजाइनर चंद्रिका सिंह का कहना है, ‘अगर आपका फिगर आवरग्लास शेप का है, तो आप नॉटिकल स्ट्राइप वाली टी-शर्ट को डार्क डेनिम के साथ पेयर करा सकती हैं। वहीं, प्लेन टी-शर्ट या शर्ट के साथ नॉटिकल ट्राउजर्स पहन सकती हैं।’
स्ट्राइप के साथ पोल्का डॉट्स, फ्लोरल वगैरह भी मैच कर सकती हैं। ट्यूनिक्स, स्विमवेयर या कुर्ते में आप डायगनल स्ट्राइप्स पहन सकती हैं। बेशक इनमें आप स्लिम दिखेंगी। फिर अपनी हाइट के हिसाब से ब्रॉड पैचेज या थिन लाइंस वाली ड्रेस भी पहन सकती हैं।
इवनिंग में कूल लुक के लिए डेनिम की जगह स्ट्राप्ड ट्राउजर्स पहनें। हालांकि यहां भी आपको अपने बॉडी टाइप का ध्यान रखना होगा। इन ट्राउजर्स के साथ फॉर्मल या इनफॉर्मल शर्ट का सिलेक्शन आप अकेजन के हिसाब से कर सकती हैं।