Home लाइफस्टाइल अपनी वेडिंग को खास बनाने के लिए यूं सजाएं शामियाना

अपनी वेडिंग को खास बनाने के लिए यूं सजाएं शामियाना

59
0

जैसा कि आप जानते हैं कि वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आजकल दुल्हा-दुल्हन खुद अपनी शादी के इंटीरियर की खुद प्लानिंग करते हैं। आजकल ज्यादातर कप्लस ब्राइट कलरस को ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए शादी से जुड़े कुछ ऐसे इंटीरियर टिप्स लाएं हैं, जिनकी मदद से आप खुद की शादी को और भी रंगीन लुक दे सकते हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ खास तस्वीरों पर…

अगर आप डेस्टीनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह आइडिया बेस्ट रहेगा। सिंपल एंड कलरफुल शामियाना।

इस तरह डांस फ्लोर के इर्द-गिर्द टेबल-चेयर्स लगाकर आप खाने के साथ-साथ डांस एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

बात सर्दियों की हो रही है तो धूप में रंगीन शामियाना भी बहुत खुबसूरत लुक देता है।

मेंहदी फंक्शन के लिए इस तरह कुछ अलग और कलरफुल ट्राइ किया जा सकता है।

शादी के हॉल की एंटरेस आप इस तरह आर्टीफिशयल पेपर के साथ डेकोरेट कर सकते हैं।

आप चाहें तो इस तरह कैंडल्स की मदद से भी एंटरेंस को अलग लुक दे सकते हैं।

इन सब के यूजलेस चीजों का इस्तेमाल करके भी आप घर के आंगन या फिर शादी का गार्डन एरिया भी इस तरह सजा सकते हैं।