Home जानिए न रेत, न सीमेंट, न ईंट…जुगाड़ से बना दिया 3 मंजिला घर

न रेत, न सीमेंट, न ईंट…जुगाड़ से बना दिया 3 मंजिला घर

87
0

अमेरिका के डिजाइनर और आर्किटेक्ट विल ब्रेक्स ने बिना रेत, सीमेंट और ईंटों के ही तीन मंजिला खूबसूरत घर तैयार कर दिया. इन्होंने ऐसा जुगाड़ लगाया कि अब उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है. आइए जानते हैं…कि विल ने ऐसा क्या किया जिससे उनका सपनों का मकान तैयार हो गया?

पहले थ्रीडी डिजाइन बनाया…

विल ब्रेक्स ने एक मैगजीन में पढ़ा था कि शिपिंग कंटेनर्स से घर बनाए जा सकते हैं. इसके बाद उन्होंने अपने घर का थ्रीडी स्केच तैयार किया. फिर 11 शिपिंग कंटेनर्स की मदद से 2500 वर्ग फीट क्षेत्रफल में तीन मंजिला घर बना लिया.

न रेत, न सीमेंट, न ईंट...जुगाड़ से बना दिया 3 मंजिला घर

बाहर से ज्यादा खूबसूरत घर के अंदर का नजारा है

विल ब्रेक्स के घर के बाहर से ज्यादा अंदर का हिस्सा खूबसूरत है. विल कहते हैं वह बहुत पहले ही अनोखा घर बनाना चाहते थे लेकिन पैसों की कमी की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे थे. घर बनाने के उन्हें पैसों के लिए इंतजार करना पड़ता. जब भी उनके पास पैसे जमा हो जाते वे घर के इंटीरियर पर काम करना शुरू कर देते.

न रेत, न सीमेंट, न ईंट...जुगाड़ से बना दिया 3 मंजिला घर

2017 से ही चर्चा का विषय बना हुआ है ये घर

विल ने बताया कि 2017 से ही यह घर चर्चा का विषय बना हुआ है. विल कहते हैं तब से लेकर अभी तक लोग इस घर के बारे में बुरे कमेंट भी करते हैं लेकिन मैं इनपर ध्यान नहीं देता. इसके बाद मैंने अपने घर की जानकारियों को ब्लॉग में लिखना शुरू किया.

न रेत, न सीमेंट, न ईंट...जुगाड़ से बना दिया 3 मंजिला घर

यह घर बेहद सुरक्षित और मजबूत है

विल का दावा है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित और मजबूत है. इसकी तीसरी मंजिल भी आग और तूफान का सामना करने में सक्षम है. इसकी नींव बहुत मजबूत है. इसे दूसरे जगह शिफ्ट करना बेहद मुश्किल है. सभी दीवारों को अच्छी तरह से सील किया गया है.

न रेत, न सीमेंट, न ईंट...जुगाड़ से बना दिया 3 मंजिला घर

घर में खिड़कियां भी हैं और रोशनदान भी

शिपिंग कंटेनर्स से बने इस तीन मंजिला घर में खिड़कियां और रोशनदान भी हैं. एक मंजिले से दूसरे पर जाने के लिए अंदर की तरफ लकड़ी और लोहे की सीढ़ियां भी बनाई गई हैं. विल ब्रेक्स बताते हैं कि उन्होंने इस घर की प्लानिंग 2011 में ही शुरू कर दी थी. आखिरकार विल को अमेरिका के ह्यूस्टन के मिडटाउन में घर बनाने के लिए जगह मिल ही गई.