Home देश संक्रमण की दर में आई तेजी, असम सरकार ने पूरे राज्य में...

संक्रमण की दर में आई तेजी, असम सरकार ने पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग बढ़ाई

68
0

देश में कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम गई है जिसके बाद कई राज्यों ने कोरोना पाबंदियों में ढील दे दी है. वहीं अधिकतर राज्यों में कोरोना के हालात में सुधार आने के बाद स्कूलों को भी दोबारा खोला जा रहा है. इस बीच असम सरकार ने भी लॉकडाउन (Lockdown in Assam) में ढील देने के निर्देश दिए हैं.

हालांकि सरकार ने अब पूरे राज्य में आंशिक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew Extended in Assam) को बढ़ा दिया है. सरकार की तरफ से नए आदेश में कहा गया है कि अब शाम 6 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.

इससे पहले राज्य में रात्रि दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू के निर्देश जारी हुए है. कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव दर में तेजी आने के बाद सरकार ने नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग को बढ़ा दिया है. जारी नए आदेश में कहा गया है कि 10 अगस्त से पूरे राज्य में अगले आदेश तक शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. यह निर्देश पूरे राज्य में अगले आदेश तक जारी रहेंगे.

पिछले 24 घटे में 36 हजार नए मामले
गौरतलब है कि देश में पहले की अपेक्षा कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी हुई है लेकिन अभी भी वायरस का खतरा बना हुआ है. पिछले एक दिन में देश में कोरोना के कुल 36 से ज्यादा मामले सामने आए. जबकि वहीं लगभग 40 हजार लोगों ने इस वायरस को मात दी. पिछले 24 घंटों में इस वायरस से पूरे देश में 447 लोगों को मौत हुई. अगर असम की बात करें तो यहां रविवार को कोरोना के 568 नए मामले सामने आए जबकि 1100 से अधिक लोग ठीक हुए और कुल 15 लोगों की इस वायरस से मौत हुई. अगर सक्रिय मामलों की बात करें तो यहां 9712 कुल एक्टिव मामले हैं.