Home राष्ट्रीय दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर, कई इलाकों में कम हुई...

दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर, कई इलाकों में कम हुई विजिबिलिटी

52
0

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी (Snowfall) का असर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पड़ रहा है. दिल्ली में ठंड बढ़ गई है. गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से विजिबिलिटी में भी कमी आई है. विजिबिलिटी (Visibility) कम होने से सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. वहीं लोगों के जनजीवन पर असर पड़ा है. कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. इस तरह दिल्ली पर कोहरे और ठंड (Fog and Cold) की दोहरी मार पड़ी है.

दिल्ली में आज सुबह से ही ठंड काफी देखी गई. राजपथ और लाजपत नगर इलाके में ठंड और कोहरे का कहर देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिक तम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग ने भी कोहरे के छाए रहने की संभावना जताई है.

वहीं दिल्ली के पालम इलाके में आज सुबह साढ़े चार बजे घना कोहरा देखा गया. इस दौरान विजिबिलिटी 50 मीटर से 100 मीटर की ही रही. उधर, राजधानी के सफदरजंग इलाके मे में सुबह सात बजे के दौरान घना कोहरा देखा गया. इस दौरान यहां की विजिबिलिटी तकरीबन 100 मीटर रही.

वहीं दूसरे राज्यों में भी आज कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. पंजाब के बठिंडा में आज सुबह साढ़े पांच बजे विजिबिलिटी 200 मीटर या फिर उससे कम देखी गई. अमृतसर और बहराइच में 25 मीटर की विजिबिलिटी रही. इसके अलावा, बरेली, ग्वालियर, गुना, गोरखपुर और अगरतला में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी तकरीबन 200 मीटर की ही रही.