जिस तरह से इलोन मस्क के फैसले और बयान शेयर बाजार में हलचल पैदा करते हैं. कुछ वैसे ही तूफान क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पैदा होता है. करीब एक हफ्ताभर पहले लिए इलोन मस्क के फैसले ने दुनियाभर के क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों को कंगाली के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है.
जी हां, पहले से बिटकॉइन में पहले से नुकसान झेल रहे निवेशकों को बीते एक हफ्ते से बड़ा नुकसान हो चुका है. करीब 7 दिनों में बिटकॉइन की कीमतों 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर दुनिया की बाकी क्रिप्टोकरेंसीज को बड़ा नुकसान हो चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दुनिया की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी को कितना नुकसान हुबा है.
बिटकॉन में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
कॉइनमार्केट डॉट कॉम के आंकड़ों के अनुसार बिटकॉइन की कीमत में बीते एक हफ्ते में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. मौजूदा समय में बिटकॉइन के दाम 26041 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. यह गिरावट नवंबर 2022 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहित गिरावट है, जब एफटीएक्स क्रैश हो गया था. वैसे एक घंटे और 24 घंटे के कारोबारी सत्र को देखें तो बिटकॉइन के दाम फ्लैट ही देखने को मिल रहे हैं. वैसे इस साल बिटकॉइन के निवेशकों को बिटकॉइन से 50 फीसदी से ज्यादा का फायदा ही हुआ है.
इथेरियम का भी बुरा हुआ हाल
दूसरी ओर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के दाम में भी एक हफ्ते में करीब 10 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में इथेरियम की कीमत 1,664.23 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. बीते 24 घंटों में इथेरियम की कीमत में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है, लेकिन मौजूदा साल में निवेशकों को इथेरियम ने कमाई ही कराई है. आंकड़ों को देखें तो इस साल निवेशकों को 39 फीसदी का फायदा हुआ है.
दूसरी करंसीज का भी बुरा हाल
पिछले सप्ताह बिटकॉइन और इथेरियम के अलावा रिपल में 16.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. इस दौरान सोलाना में 15 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. डॉगकोइन 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. बात शीबा इनु जैसे मेमकॉइन की करें तो 23 फीसदी तक क्रैश हो चुका है. एक्सआरपी में 17 फीसदी से ज्यादा और पोल्काडॉट में 11 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. टीथर को छोड़ दुनिया की सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट देखने को मिल चुकी है.
क्यों आई गिरावट?
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पहले से ही मंदी के दौर से गुजर रहा है. वहीं 18 अगस्त को बिटकॉइन को 8 फीसदी की गिरावट का सामना करना पड़ा क्योंकि इलोन मस्क के स्पेसएक्स ने कथित तौर पर टेस्ला के समान अपनी बिटकॉइन होल्डिंग्स को बेच दिया. स्पेसएक्स ने 2021-2022 के दौरान बिटकॉइन में 373 मिलियन डॉलर का निवेश किया था.
कॉइनडीसीएक्स के एसवीपी, बिजनेस एंड स्ट्रैटेजिक अलायंस, सिद्धार्थ गुप्ता ने कहा कि पिछले हफ्ते बिटकॉइन का 26000 डॉलर से नीचे गिरना बीटीसी के लिए लगभग एक साल में सबसे बड़ी गिरावट थी. इसके साथ ही, फेडरल रिजर्व के जुलाई मिनट में संभावित ब्याज दरों में बढ़ोतरी के सुझाव से निवेशकों की चिंताएं बढ़ गईं. नोएडा स्थित क्रिप्टो निवेशक विशाल गुप्ता ने कहा टेस्ला की खबर के बाद मार्केट सेंटीमेंट बहुत तेजी से बदले और फिर कई नेगेटिव खबरें आईं जो मौजूदा अनिश्चितता को बढ़ाती रहीं.