लगातार तेजी के बाद बाजार में उच्चतम स्तरों पर कल एक और कारोबारी सत्र में न्यूट्रल पैटर्न के गठन को देखते हुए बाजार जानकारों का कहना है कि 22,500 अंक की ओर बढ़ने पर पहले अब बाजार में हल्का कंसोलीडेशन या मुनाफावसूली हो सकती है।
निफ्टी के लिए 21,900-21,950 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। 19 फरवरी को, बीएसई सेंसेक्स 282 अंक बढ़कर 72,708 पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी 82 अंक चढ़कर 22,122 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। इसने अपर और लोअर शैडो के साथ छोटे आकार का बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये दोजी या स्पिनिंग टॉप जैसा दिखता है। डेली टाइम फ्रेम पर बना पैटर्न तेजी और मंदी के बीच खींचतान का संकेत देता है।यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI) और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,137 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,212 और 22,276 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 22,047 फिर 22,008 और 21,944 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।
बैंक निफ्टी
निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 46,572 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 46,771 और 46,923 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 46,371 फिर 46,276 और 46,124 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर 59.40 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 13.06 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
22,000 की स्ट्राइक पर 73.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 22,100 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 25.51 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक
हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। ICICI Lombard General Insurance Company, Kotak Mahindra Bank, IndiaMART InterMESH, JK Cement और Havells India जैसे एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली।
40 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 40 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Biocon, Bajaj Auto, Metropolis Healthcare, Dixon Technologies और Laurus Labs के नाम शामिल हैं।