Home देश यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

6
0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे करें यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड
यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं. इसके बाद UGC NET June-2025: Click Here to Admit Card पर क्लिक करें. अब आप यूजीसी नेट जून 2025 एप्लीकेशन नंबर और अपना डेट ऑफ बर्थ डाले. इसके बाद आप कैप्चा डालकर सबिट करें.

आपके सामने यूजीसी नेट जून 2025 का एडमिट कार्ड ओपेन हो जाएगा. अब आप इसे पीडीएफ में डाउनलोड कर लें और इस प्रिंट आउट करवा लें, ताकि आप इसे परीक्षा सेंटर पर अपने साथ ले जा सकते हैं.

कब है यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा
बता दें कि यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का आयोजन बुधवार, 25 जून से सोमवार, 29 जून 2025 तक किया जाएगा. परीक्षा सीबीटी मोड (Computer Based Test) में लिया जाएगा. वहीं परीक्षा का आयोजन दो-दो शिफ्टों में होगी.पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.

UGC NET June 2025 Exam के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरुरी?
यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को केंद्र ये डॉक्यूमेंट लेकर जाना जरूरी है, जिसमें शामिल है- एडमिट कार्ड, एक वैलिड फोटो, पहचान पत्र (जैसे आधार, पैन कार्ड, पासपोर्ट). इन डॉक्यूमेंट्स के बिना आपको परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.

UGC NET June 2025 परीक्षा सेंटर पर क्या पहन सकते क्या नहीं?
मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्टवॉच या डिजिटल वॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का केंद्र में ले जाना पूरी तरह से वर्जित है. परीक्षार्थी केवल साधारण कलाई घड़ी पहन सकते हैं.