नवरात्रि के पहले दिन भी दिल्ली-एनसीआर में गर्म और उमस भरा मौसम रहने की संभावना है। तेज धूप निकलने के साथ दिल्ली का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस है। बीते कई दिनों से राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर क्षेत्रों में बारिश की एक बूंद भी नहीं बरसी है, जिससे तापमान और उमस दोनों बढ़ रहे हैं।
लेकिन देश के कई राज्यों में आज बारिश की संभावना जताई गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।
नवरात्रि के दौरान कैसा रहेगा मौसम दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्रों में भी मौसम गर्म और उमस भरा हुआ है। गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिले में मौसम साफ बना हुआ है और बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इन शहरों में भी तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी आज बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है और दोनों शहरों को मौसम विभाग ने ग्रीन जोन में रखा है। यहां पूरा दिन मौसम साफ रहेगा।
नवरात्रि के पहले दिन भी दिल्ली-एनसीआर में गर्म और उमस भरा मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में तापमान बढ़ सकता है और कोई बारिश की संभावना नहीं है। इसलिए, लोगों को गर्मी और उमस से बचने के लिए आवश्यक उपाय करने चाहिए।
यूपी और बिहार में गर्मी का असर
उत्तर प्रदेश के सभी जिले ग्रीन जोन में हैं यानी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन उमस और गर्मी परेशान कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में अगले तीन दिन तक मौसम साफ रहेगा। वहीं बिहार में भी बारिश की उम्मीद नहीं, लेकिन पटना, सिवान, सारण, दरभंगा जैसे जिलों में बादल छाए रहेंगे और गर्मी बनी रहेगी।
उत्तराखंड और हिमाचल में आज मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में भी 22 सितंबर को बारिश की संभावना कम है। यहां 23 सितंबर तक साफ मौसम बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। वहीं हिमाचल में भी बारिश के कोई आसार नहीं हैं। दोनों ही राज्यों में सभी जिलों को ग्रीन जोन के कवर में रखा गया है।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलर्ट
जहां एक ओर साफ आसमान है तो वहीं देश के कुछ राज्यों में बारिश का दौर अभी जारी है। इसमें मध्य प्रदेश और राजस्थान का नाम शामिल है। मध्य प्रदेश के खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा, धौलपुर में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। पूर्वी राजस्थान के कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
कई राज्यों में भारी बारिश
देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है, तो कई जिलों में बादल के नामों निशान नहीं हैं। मानसून की वापसी, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बन रहे मौसमी सिस्टम (Bay of Bengal Cyclonic Circulation) की वजह से अलग-अलग राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी कि सोमवार को ओडिशा (Heavy Rain in Odisha) समेत कई पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा के सभी तीस जिलों में मूसलाधार बारिश होगी. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में 25 से 27 सितंबर तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया।