Home राष्ट्रीय नेपाल-चीन बॉर्डर पर हिल्सा में फंसे 44 भारतीय तीर्थ यात्री, सरकार से...

नेपाल-चीन बॉर्डर पर हिल्सा में फंसे 44 भारतीय तीर्थ यात्री, सरकार से लगाई मदद की गुहार

66
0

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए 44 भारतीय तीर्थ यात्री नेपाल-चीन सीमा के पास पिछले चार दिनों से फंसे हुए हैं. ये सभी तीर्थ यात्री तेलंगाना के रहने वाले हैं. सभी तीर्थ यात्री पिछले चार दिनों से नेपाल के उत्‍तर पश्चिम में स्थित और चीन सीमा से सटे हिल्‍सा में फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यात्री यहां से निकल नहीं पा रहे हैं. दूसरा ये कि इन यात्रियों को कैलाश मानसरोवर से लौटते वक्‍त उस ट्रेवेल एजेंसी ने यहां छोड़ दिया. जिससे वे पंजिकृत थे. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पिछले 13 जून को अपनी यात्रा शुरू की थी.

इन यात्रियों में शामिल एक यात्री ने बताया कि वो तेलंगाना के दो अलग-अलग हिस्‍सों के रहने वाले हैं. उन्होंने कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए अपना पंजिकरण साउदर्न ट्रेवेल एजेंसी से कराया था. उन्होंने बताया कि हम लोग कैलाश मानसरोवर पहुंचे और वहां की यात्रा की लेकिन साउदर्न ट्रेवेल एजेंसी ने हिल्‍सा लाकर हमें छोड़ दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चार दिनों से एजेंसी के लोग हमारे फोन कॉल्‍स का भी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं.