Home खाना-खजाना बड़ी से बड़ी बीमारी भी आपसे रहेगी कोसों दूर, मानसून में करें...

बड़ी से बड़ी बीमारी भी आपसे रहेगी कोसों दूर, मानसून में करें इस सब्जी का सेवन

41
0

इस समय मानसून का मौसम शुरू हो चुका है, इस मौसम में कई संक्रामक बीमारियाँ होने का खतरा रहता है, इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मानसून के मौसम में आसानी से मिल जाती और ये सेहत के लिए बेहद फायदेमंद भी होती है, हम जिस सब्जी की बात कर रहे हैं, उस सब्जी का नाम है कंटोला।

कंटोला में भरपूर मात्रा में फाइटोकेमिकल्स, एक्टीऑक्सीडेंट आदि पाया जाता है, जो कि मीट से भी कई गुना ज्यादा ताकत और प्रोटीन होता है, चलिए जान लेते हैं कंटोला की सब्जी खाने के बेमिसाल फायदों के बारे में।

कंटोला की सब्जी खाने के फायदे

1- सर्दी खांसी में

कंटोला में एंटीएलर्जिक और एनाल्जेसिक गम पाए जाते हैं, इस सब्जी के सेवन से सर्दी खांसी की समस्या दूर रहती है। 2- आँखों की रोशनी के लिए

कंटोला में विटामिन A भरपूर मात्रा में होते हैं, इसलिए इस सब्जी का नियमित सेवन करने से आँखों की रोशनी तेज होती है और आँखों की कई परेशानियां दूर रहती हैं।

3- ब्लडप्रेशर में

कंटोला में फाइबर और मोमोरडीसिन अधिक मात्रा में होते हैं, जो बीपी के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

4- वजन कंट्रोल करने में

कंटोला वजन को कंट्रोल करने में भी सहायक है, कंटोला में आयरन और प्रोटीन अधिक मात्रा में जबकि कैलोरी कम मात्रा में पाया जाता है, जिससे वजन नियंत्रित रहता है।

5- पाचन दुरुस्त रखने में

कंटोला में फाइबर होता है, जो अपच की समस्या को खत्म करने में और पाचन क्रिया को दुरुस्त करने के लिए बेहद लाभकारी होता है।