Home राष्ट्रीय फेस्टिव सीजन में दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा, पुलिस जगह-जगह कर...

फेस्टिव सीजन में दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा, पुलिस जगह-जगह कर रही सरप्राइज चेकिंग

54
0

दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) इंटेलिजेंस एजेंसियों के राजधानी में फेस्टिव सीजन के दौरान आतंकी हमले के खतरे के इनपुट को लेकर हाई अलर्ट (High Alert in Delhi) पर है. इस वजह से दिल्‍ली पुलिस दिन के साथ रात में जगह-जगह सरप्राइज चेकिंग कर रही है.इस बारे में डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि आतंकी हमले की जानकारी मिली है जिसे लेकर हम सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं चाहते हैं. हम जिलों में सरप्राइज चेकिंग कर रहे हैं.

बता दें कि त्योहारों को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी है. इस वजह से दिल्ली पुलिस की कई टीमें अलग-अलग इलाकों में तैनात हैं और चेक पॉइंट पर गाड़ियों को रोकर कर चेकिंग कर रही हैं.यही नहीं, दिल्ली पुलिस ने बाजारों में भी सुरक्षा बढ़ा दी है. जबकि होटल्स और गेस्ट हाउस पर कड़ी नजर रखी जा रही है. वहीं, किराएदारों के वैरिफिकेशन पर भी जोर दिया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 14 सितंबर को पाकिस्तान स्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और सात संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान पूछताछ में पता चला था कि फेस्टिव सीजन के दौरान देश में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे. जबकि हाल में एक आतंकी को AK-47 और अन्‍य सामान के साथ दिल्‍ली से गिरफ्तार किया गया है.