Cyber Security Alert: इंटरनेट की दुनिया में बहुत तेजी से फ्रॉड बढ़ रहे हैं, और अब एक और नए खतरे की जानकारी सामने आई है. भारत सरकार के तहत आने वाली एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) लगातार वेब ब्राउज़र को लेकर अलर्ट जारी करती आई है ,और अब इस हफ्ते फिर से सीईआरटी-इन ने ज़्यादा सिक्योरिटी के लिए अलर्ट किया गया है.
इस बार यह मोज़िला के फायरफॉक्स वेब ब्राउजर से संबंधित है. सुरक्षा एजेंसी ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि फायरफॉक्स में एक नहीं बल्कि कई सिक्योरिटी समस्याएं हैं, जिससे हैकर्स यूज़र के डिवाइस में आसानी से अपनी जगह बना सकते हैं.
वेब ब्राउज़र में मौजूद परेशानियों के चलते हैकर्स यूज़र को अपना निशाना बना सकते हैं, जो कि काफी जोखिम भरा हो सकता है. लेकिन अब सवाल ये उठता है कि फायरफाक्स के कौन से वर्जन सुरक्षा समस्या से प्रभावित हैं और कौन से प्लेटफॉर्म खतरे में हैं?
सिक्योरिटी एजेंसी का कहना है कि अगर आप Firefox ESR versions before 115.5.0, Firefox iOS versions before 120 या Mozilla Thunderbird version before 115.5 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान रहने की सख्त ज़रूरत है.
कैसे रखें खुद को सेफ?
अब जब CERT-In ने फायरफॉक्स में सुरक्षा मुद्दों के लिए अलर्ट जारी किया है, तो इसके साथ एजेंसी ने उन चीज़ों की एक लिस्ट भी शेयर की है जो यूज़र्स को अपने ब्राउज़र और डिवाइस को किसी भी संभावित खतरे से सुरक्षित रखने में मदद कर सकती हैं.
सिक्योरिटी एजेंसी का कहना है कि फायरफॉक्स ब्राउज़र को तुरंत अपडेट करें जो आपके डिवाइस को इन समस्याओं से सुरक्षित करने में मदद करता है. इसके अलावा कहा गया है कि सुनिश्चित करें कि आपके डिवाइस पर फायरफॉक्स ब्राउज़र के लिए ऑटोमैटिक अपडेट एक्टिवेटेड है.
साथ ही कहा है कि मैसेज या ईमेल के माध्यम से अनजान सेंडर के लिंक और अटैचमेंट पर क्लिक न करें. बता दें पिछले कुछ हफ्तों में, CERT-In ने एंड्रॉयड पर Chrome और Adobe के कुछ ऐप्स के साथ होने वाली सुरक्षा समस्याओं के लिए चेतावनी जारी की थी.