Home देश एक समोसा को पचने में कितना वक्त लगता है? 99% लोग नहीं...

एक समोसा को पचने में कितना वक्त लगता है? 99% लोग नहीं जानते होंगे यह बात, जानकर फटी रह जाएंगी आंखें

6
0
समोसा भारत का सबसे लोकप्रिय स्नैक है. इसका चटपटा स्वाद देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में लोगों को दीवाना बना देता है. चाय के साथ समोसा का स्वाद दोगुना हो जाता है. यही वजह है कि तमाम लोग रोज समोसा का आनंद लेते हैं. समोसा दिखने में छोटा होता है, लेकिन इसे पचाना आसान नहीं होता है. समोसे में मैदा, आलू और डीप फ्राई तेल की भरपूर मात्रा होती है, जिसकी वजह से इसे पचने में ज्यादा वक्त लगता है.

समोसा को पचाने में कितना वक्त लगता है?

एक्सपर्ट्स की मानें तो एक मीडियम साइज के समोसे को पूरी तरह पचने में 6 से 8 घंटे तक का समय लग सकता है. दरअसल समोसा में मैदा और डीप फ्राई किया गया तेल शामिल होता है. ये चीजें पेट में लंबे समय तक रहती हैं और पाचन तंत्र पर अतिरिक्त दबाव डालती हैं. अगर आपने एक साथ 2-3 समोसे खा लिए, तो आपका पाचन तंत्र दिनभर जूझता रहता है. आप पहले से पाचन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो समोसा को पचाना और भी ज्यादा मुश्किल काम हो सकता है.

पाचन पर क्यों पड़ता है बुरा असर?

मैदा एक रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट है, जिसमें फाइबर की मात्रा बिल्कुल नहीं होती है. इसकी वजह से आंतों में चिपचिपा पदार्थ बन जाता है. समोसा तलने के लिए उपयोग किया जाने वाला तेल बार-बार गर्म किया जाता है, जिससे उसमें ट्रांस फैट बनता है. ये दोनों चीजें पाचन को धीमा करती हैं और गैस, एसिडिटी या कब्ज जैसी समस्याओं को पैदा कर देती हैं. अगर आप पहले से किसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो समोसा को अवॉइड करना ही बेहतर है.
खाली पेट समोसा खाना आपके शरीर के लिए और भी भारी पड़ सकता है. जब पेट में कोई दूसरी चीज न हो और अचानक भारी, तला हुआ खाना चला जाए, तो पाचन एंजाइम्स को इसे तोड़ने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इससे पेट फूलना, भारीपन या मरोड़ की समस्या हो सकती है. खासकर उन लोगों में परेशानी ज्यादा होती है, जिनका पाचन पहले से कमजोर है. धीमी पाचन क्रिया का मतलब है कि खाना लंबे समय तक पेट में रुका रहेगा. इससे न केवल कम एनर्जी मिलती है, बल्कि शरीर अतिरिक्त फैट के रूप में इसे जमा भी करता है.

तो क्या कभी समोसा नहीं खाना चाहिए?

अगर आप रोज समोसा या अन्य डीप फ्राइड चीजें खाते हैं, तो यह मोटापे, ब्लड शुगर बढ़ने और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी गंभीर समस्याओं की वजह बन सकता है. हालांकि ऐसा नहीं है कि समोसे को हमेशा के लिए छोड़ देना चाहिए. इसे कभी-कभी, सीमित मात्रा में खाना समझदारी है. अगर आप समोसे का आनंद लेना ही चाहते हैं, तो इसे घर पर कम तेल में सेंककर और आटे से बनाएं. साथ ही सलाद या छाछ जैसे हल्के फूड्स के साथ खाएं ताकि पाचन में संतुलन बना रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here