Home राजनीति “पीएम मोदी के नेतृत्‍व में भाजपा संसदीय दल की हो रही बैठक,...

“पीएम मोदी के नेतृत्‍व में भाजपा संसदीय दल की हो रही बैठक, जल्‍द तय हो सकता है NDA उपराष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार”

14
0

“पीएम मोदी के नेतृत्‍व में भाजपा संसदीय दल की हो रही बैठक, जल्‍द तय हो सकता है NDA उपराष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय बोर्ड बैठक रविवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

सूत्रों के अनुसार, इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा की जा रही है। यह उम्मीद की जा रही थी कि बैठक में इस पद के लिए सर्वसम्मत से उम्‍मीदवार तक कर दिया जाएगा।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार “भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक 17 अगस्त 2025 को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई। इसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया।

इससे पहले, 6 अगस्त को सत्तारूढ़ एनडीए के नेताओं ने एक प्रस्ताव पारित किया था। इसमें सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करने का अधिकार दिया गया था।

गौरतलब है जगदीप धनखड़ (74 वर्ष) ने उपराष्‍ट्रपति पद से 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में कहा था, “स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए मैं संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के तहत तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे रहा हूं।”

कब होगा उपराष्‍ट्रपति चुनाव? चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख 9 सितंबर तय की है। यदि चुनाव होता है, तो मतदान संसद भवन की पहली मंजिल पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा।

नामांकन की अंतिम तारीख क्‍या है? उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है। 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 25 अगस्त नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है। अब तक तीन नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं, लेकिन प्रक्रिया पूरी न होने के कारण वे खारिज कर दिए गए हैं।

कौन हैं उपराष्ट्रपति पद के प्रमुख दावेदार? उपराष्ट्रपति पद के लिए सात प्रमुख दावेदारों के नाम चर्चा में हैं। जिन नामों पर पार्टी विचार-विमर्श किया जा रहा है, इनमें प्रमुख 7 दावेदार हैं।

थावरचंद गहलोत (77), जो वर्तमान में कर्नाटक के राज्यपाल हैं और एक अनुभवी दलित नेता हैं, शामिल हैं। ओम माथुर (73), सिक्किम के राज्यपाल, अपनी मजबूत संगठनात्मक पकड़ और आरएसएस पृष्ठभूमि के लिए जाने जाते हैं। हरिवंश नारायण सिंह, राज्यसभा के उपसभापति, अपनी संतुलित छवि और जेडीयू नेता के रूप में एनडीए में स्वीकार्यता के कारण एक महत्वपूर्ण दावेदार हैं। आचार्य देवव्रत, गुजरात के राज्यपाल, अपनी आरएसएस पृष्ठभूमि और शिक्षा तथा संस्कृति से जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं। वी. के. सक्सेना, दिल्ली के उपराज्यपाल, अपने लंबे प्रशासनिक अनुभव और सख्त शैली के लिए पहचाने जाते हैं। मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, अनुच्छेद 370 हटने के बाद स्थिरता लाने में अपनी भूमिका और सादगी के लिए प्रसिद्ध हैं। शेषाद्रि चारी, पूर्व आरएसएस प्रचारक और भाजपा के वैचारिक रणनीतिकार हैं।