Home देश “Railway Ticket: दिवाली-छठ पर जाना है घर? लंबी-लंबी कतार में लगने से...

“Railway Ticket: दिवाली-छठ पर जाना है घर? लंबी-लंबी कतार में लगने से बचना चाहते हैं तो मोबाइल से बुक करें ट्रेन की जनरल टिकट”

9
0

दिवाली और छठ के मौके पर ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए टिकट ले पाना किसी परीक्षा को पास करने से कम मुश्किल काम नहीं है। दरअसल, इस मौके पर ट्रेन में इतनी भीड़ होती है कि एडवांस बुकिंग में भी टिकट विंडो खुलते ही, सारी सीटें बुक हो जाती है।

वहीं अगर जनरल टिकट की बात करें, तो काउंटर से टिकट लेने के लिए काफी लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। इन सबके बीच आइए जानते हैं कि कैसे आप ऑनलाइन भी जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।

भारतीय रेलवे ने एक ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए आप जनरल टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे और आपको लंबी साइन में भी नहीं लगना पड़ेगा। अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम (Unreserved Ticketing System) यानि कि UTS के जरिए आप बिना रिजर्वेशन जनरल डिब्बों में टिकट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही जनरल क्लास की टिकट भी यूटीएस के जरिए बुक कर सकते हैं।

ऐसे बुक करें जनरल टिकट सबसे पहले अपने फोन में UTS ऐप डाउनलोड करें अब इसमें मोबाइल नंबर डालकर अपना अकाउंट बनाएं अब आपके पास जर्नी टिकट, क्विक बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट, सीजन टिकट और QR बुकिंग जैसे ऑप्शन मिलेंगे इनमें से अपने हिसाब से बुकिंग मोड चुनें ‘बुक एंड ट्रैवल (पेपरलेस)’ ऑप्शन चुनें इससे आपको टिकट का प्रिंट नहीं निकालना होगा और TTE को आप मोबाइल में ही टिकट दिखा सकेंगे सफर की शुरुआत और अपने आखिरी स्टेशन का नाम चुनें ‘Get Fare’ पर क्लिक करें और सभी जानकारी भरें अब आप अपने मोड के हिसाब से पेमेंट करें अब आप ‘बुक टिकट’ पर क्लिक करें और पेमेंट पूरा करते ही आपकी जनरल टिकट बुक हो जाएगी ऐसे मिलेगा कन्फर्म टिकट इमरजेंसी में टिकट बुकिंग के लिए सरकार तत्काल टिकट का ऑप्शन देती है। इसके जरिए आप यात्रा के एक दिन पहले अपना टिकट बुक कर सकते हैं। एसी क्लास के लिए बुकिंग का समय 10 बजे सुबह और नॉन-एसी के लिए 11 बजे सुबह होता है। आप खुद भी तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपना अकाउंट बना लें और 10 बजने से पहले अपनी डिटेल अपने पास रखकर रेडी हो जाएं। एसी क्लास के लिए 10 बजने से पहले ऐप में लॉगिन करें और बुकिंग टैब में तत्काल का ऑप्शन क्लिक करने के बाद डेस्टिनेशन, बोर्डिंग स्टेशन और डेट सेलेक्ट कर लें।

10 बजते ही आपको अपनी पसंदीदा ट्रेन को सेलेक्ट करना है और बुक टिकट ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद पैसेंजर की डिटेल भर लें और फिर नेक्स्ट करने के बाद कैप्चा दर्ज कर लें। फिर पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करके UPI, नेट बैंकिंग की मदद से पेमेंट कर लें। आपका टिकट बुक हो जाएगा।