Home समाचार PM Narendra Modi Interview: 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की...

PM Narendra Modi Interview: 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की घोषणा क्या राष्ट्रीय मुद्दा है? जानिए पीएम मोदी ने क्या जवाब दिया…

31
0

PM Narendra Modi Interview: 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की घोषणा क्या राष्ट्रीय मुद्दा है? जानिए पीएम मोदी ने क्या जवाब दिया…

लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में संपन्न होना है. इसमें से तीन चरण सफलतापूर्वक हो चुके हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष अपने-अपने वादों और इरादों के साथ जीत का दावा कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 साल के लगातार दो कार्यकाल को पूरा करने बाद एक बार फिर जनता से तीसरे कार्यकाल के लिए जनादेश मांग रहे हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने लोकमत ग्रुप को खास इंटरव्यू दिया. लोकमत समूह के सह-प्रबंध निदेशक और संपादकीय निदेशक ऋषि दर्डा, समूह संपादक विजय बाविस्कर, मुंबई संस्करण के संपादक अतुल कुलकर्णी और लोकमत के वीडियो संपादक आशीष जाधव ने प्रधानमंत्री से कई मुद्दों पर बात की. यह साक्षात्कार प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित किया गया था…

इस खास साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजनीति, विकसित भारत के लिए सरकार का लक्ष्य और प्रधानमंत्री के 2047 के विजन, पहले 100 दिनों की कार्ययोजना को लेकर भी प्रश्न पूछे गए। पढ़िए इन सवालों का पीएम मोदी ने क्या जवाब दिया.

सवाल- आप 2047 के विजन, पहले 100 दिनों की कार्ययोजना की बात करते हैं, वास्तव आपके मन में क्या है?

जवाब- जैसे आप सभी व्यक्तिगत जीवन में एक निश्चित लक्ष्य तय कर उस दिशा में कार्य करते हैं…ठीक वैसा ही मैं भी करता हूं. जिन्होंने मेरी कार्यशैली को करीब से देखा है, वे इससे परिचित हैं कि हमारी सरकार बनते ही मैंने पहले 100 दिनों में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. ठीक वैसे ही आने 5 वर्षों में भी हम उसी गति से काम करते रहें, इस दृष्टीकोण से कार्य नियोजन किया गया है. हमारा लक्ष्य भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था के तीसरे पायदान पर काबिज करना और इस स्तर के लिए विकसित करना है. इसी दृष्टीकोण से हमने पहले ही कार्य शुरू कर दिया है. 2047 के लिए हमने जो विकसित भारत का लक्ष्य रखा है, उसके लिए हम 7/24 काम करेंगे. प्रत्येक भारतीय की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मैं प्रत्येक क्षण कार्यरत हूं.

सवाल- 2047 की बात आप कर रहे हैं, ये सही है लेकिन पिछले पांच साल के बारे मे बताएं.

जवाब- 2019 में जब हमारी सरकार बनी, तो पहले 100 दिन दिनों में हमने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. जम्मू-कश्मीर में लागू धारा 370 को हटाया, यूएपीए जैसे कानून में संशोधन कर आतंकवाद विरोधी कानून को अधिक सक्षम बनाया, तीन तलाक विधेयक पारित कर इसे कानूनी रूप दिया, बैंकों की हालत सुधारने और उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए बैंकों का विलीनीकरण किया, कई क्षेत्रों को सीधा विदेशी निवेश से जोड़ने के लिए आवश्यक संशोधन किए, छोटे निवेशकों को फंसाने वाली योजनाओं पर पाबंदी और इनके प्रवर्तकों को कठोर कानून के दायरे में लाया गया, कृषि उपज की एमएसपी (न्यूनतम गारंटी मूल्य) में बढ़ोतरी की गई, ‘पीएम किसान योजना’ पहले सिर्फ लघु व अल्प भूधारक किसानों तक के लिए सीमित थी, उसका दायरा बढ़ाकर सभी किसानों को इसमें शामिल किया गया, किसान तथा व्यापारियों के लिए पेंशन योजना शुरू की गई, जल शक्ति मंत्रालय स्थापित करने समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और उन्हें प्रभावी रूप से लागू किया.

सवाल- 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की आपकी घोषणा राष्ट्रीय मुद्दा है क्या?

जवाब- हमें ध्यान रखना चाहिए कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना यह किसी एक व्यक्ति या किसी एक पार्टी का काम नहीं है. करोड़ों भारतीयों ने इस लक्ष्य को हासिल करने का दिल से फैसला किया है. बीते 10 वर्षों में हुए विकास की बदौलत ही हमारा देश विकसित भारत का सपना देख पा रहा है. 2014 से पहले की स्थिति की आप सिर्फ कल्पना करके देखिए.

सवाल- इस लोकसभा चुनाव में फिर एकबार बहुमत हासिल करने के लिए आपकी प्राथमिकता क्या है? आपके एजेंडे में पहला मुद्दा क्या है?

जवाब- हमारा एजेंडा एकदम स्पष्ट है और हम इसे पूरी प्रमाणिकता से जनता जनार्दन के समक्ष रख रहे हैं. विकसित भारत का सपना साकार करने के लक्ष्य के साथ हर संभव प्रयास हम कर रहे हैं. इसके लिए आने वाले 5 वर्षों के कार्यों का खाका हमने पहले ही तैयार कर रखा है. इसी तरह नई सरकार के गठन के साथ पहले 100 दिन की कार्य योजना भी हम तैयार कर चुके हैं.