Home समाचार GST काउंसिल: बीड़ी पर लगने वाले टैक्स को घटा दिया है, नए...

GST काउंसिल: बीड़ी पर लगने वाले टैक्स को घटा दिया है, नए दर लागू होने के बाद सिगरेट और गुटखा जैसे उत्पाद अब और महंगे हो जाएंगे…

19
0

GST काउंसिल: बीड़ी पर लगने वाले टैक्स को घटा दिया है, नए दर लागू होने के बाद सिगरेट और गुटखा जैसे उत्पाद अब और महंगे हो जाएंगे…

सरकार ने 3-4 सितंबर को हुई GST काउंसिल की बैठक में बीड़ी पर लगने वाले टैक्स को घटा दिया है. वहीं 22 सितंबर को नए दर लागू होने के बाद सिगरेट और गुटखा जैसे उत्पाद अब और महंगे हो जाएंगे. माना जा रहा है कि ये फैसला अचानक नहीं लिया गया है, इसके पीछे एक बड़ा आर्थिक, सामाजिक और शायद राजनीतिक गणित भी है. सरकार ने बीड़ी पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया है. वहीं, बीड़ी में इस्तेमाल होने वाले तेंदू पत्तों पर GST 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है. सरकार का तर्क है कि बीड़ी उद्योग से 70 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हैं, ज्यादा टैक्स की वजह से इनका रोजगार खतरे में पड़ गया था. आइए जानते हैं देश में सबसे ज्यादा बीड़ी पत्ता उत्पादन करने वाले राज्य कौन से हैं…

ये हैं देश के सबसे बड़े बीड़ी उत्पादन वाले राज्य

मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश तेंदू पत्ते का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. यहां से पूरे देश के करीब 25% तेंदू पत्ते आते हैं जो बीड़ी बनाने में सबसे जरूरी होते हैं.

छत्तीसगढ़: यह राज्य दूसरे नंबर पर है, और भारत के कुल तेंदू पत्ता उत्पादन में लगभग 20% योगदान देता है.

ओडिशा: ओडिशा का भी इस उद्योग में बड़ा हाथ है, जहां से 15-20% तेंदू पत्ते का उत्पादन होता है. यहां के पत्ते सबसे उत्तम माने जाते हैं.

महाराष्ट्र: यह राज्य भी बीड़ी उद्योग में अहम भूमिका निभाता है. खासकर पश्चिमी क्षेत्र में बीड़ी निर्माण से लाखों लोगों को रोजगार मिलता है.

झारखंड: झारखंड भी उन राज्यों में शामिल है जहां तेंदू पत्ते की खेती और बीड़ी निर्माण बड़े पैमाने पर होता है.

आंध्र प्रदेश: यहां भी बीड़ी निर्माण एक पारंपरिक उद्योग है, जिसमें खासकर महिलाएं शामिल होती हैं.

राजस्थान: राजस्थान के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में तेंदू पत्ता प्रचुर मात्रा में मिलता है, जिससे बीड़ी उद्योग यहां भी फल-फूल रहा है.

गुजरात: गुजरात राज्य भी बीड़ी पत्ता उत्पादन के लिए जाना जाता है.

तंबाकू उत्पादन के मामले में गुजरात सबसे आगे वहीं तंबाकू उत्पादन की बात करें तो इसमें गुजरात नंबर वन है. गुजरात के सौराष्ट्र में तंबाकू का सबसे अधिक उतपादन होता है. तंबाकू उत्पादन के मामले में गुजरात राज्य की हिस्सेदारी 41% है. वहीं दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है जहां देश का 22% तंबाकू उत्पादन होता है. इसके अलावा कर्नाटक 16% हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर है.

बीड़ी: 7.2 करोड़ लोगों की आदत बीड़ी दिखने में भले ही सस्ती और साधारण लगे, लेकिन इसके पीछे अरबों का कारोबार छिपा है. ये उद्योग देशभर में करीब 7.2 करोड़ लोगों की आदत बन चुका है और लगभग 70 लाख लोगों को रोजगार देता है. इस उद्योग की खासियत है कि यह ज्यादातर कुटीर या घरेलू स्तर पर चलता है. लाखों महिलाएं घर बैठे बीड़ी बनाती हैं लेकिन उन्हें बहुत कम मेहनताना मिलता है.

सिगरेट और गुटखा पर बढ़ा टैक्स जहां बीड़ी सस्ती हुई है, वहीं सिगरेट और गुटखा जैसे उत्पादों पर GST को 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है. हालांकि यह नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी. बीड़ी भले ही सस्ती हो गई हो, लेकिन स्वास्थ्य के लिहाज से यह सिगरेट से भी ज्यादा खतरनाक है. बीड़ी में न तो फिल्टर होता है, न ही इसकी पैकेजिंग पर कोई सख्त चेतावनी होती है.